computer tricks and tips, technical news, hacking news, and other jankari hindi me jani hai.

=

इंस्टाग्राम से स्मार्टफोन में इस तरह सेव कर सकते हैं किसी भी फोटो.

 इंस्टाग्राम से स्मार्टफोन में इस तरह सेव कर सकते हैं किसी भी फोटो.


फोटो शेयरिंग एप इंस्टाग्राम काफी लोकप्रिय हो चुकी है। आजकल ज्यादातर यूजर्स इंस्टाग्राम पर फोटो और वीडियो शेयर कर रहे हैं। इस एप के बारे में यूजर्स को काफी कुछ पता होगा। लेकिन क्या आप ये जानते हैं कि इंस्टाग्राम पर कोई भी फोटो कैसे शेयर की जाती है? अगर आपके इंस्टग्राम फीड में कई शानदार फोटोज हैं जिन्हें आप डाउनलोड करना चाहते हैं। तो हम आपको इसका तरीका बताने जा रहे हैं। इंस्टाग्राम से फोटो डाउनलोड करने के लिए आपको गूगल प्ले स्टोर से InstaSave एप डाउनलोड करनी करनी होगी। वहीं, इंस्टैंट मैसेजिंग व्हाट्सएप ने यूजर्स के अनुभव को और बेहतर बनाने के लिए मीडिया बंडलिंग, फॉन्ट अपडेट और फाइल शेयरिंग फीचर रोल आउट किये थे। अब खबर है की इस एप में एक नया फीचर देखने को मिला है। इस फीचर के जरिये यूजर्स एप में ही यूट्यूब वीडियो प्ले कर पाएंगे।
 Download Application


इंस्टाग्राम पर कैसे करें फोटो डाउनलोड?
1. गूगल प्ले स्टोर पर जाकर InstaSave एप डाउनलोड कर इंस्टॉल करें।
2. इसके बाद इंस्टाग्राम एप पर जाएं और जो भी फोटो डाउनलोड करनी है, उसके ऊपर दिए गए तीन डॉट्स पर क्लिक करें।
3. यहां आपको कई ऑप्शन दिए गए होंगे। इसमें से Copy Url पर टैप करें।
4. इसके बाद InstaSave एप ओपन करें।
5. जैसे ही आप यह एप ओपन करें यहां आपको वही फोटो दिखाई देगी जिसका Url आपने कॉपी किया था।
6. अब फोटो के नीचे दिए गए डाउनलोड बटन पर क्लिक करें।
7. ऐसा करने से फोटो आपके फोन की गैलरी में सेव हो जाएगी।


Previous
Next Post »