computer tricks and tips, technical news, hacking news, and other jankari hindi me jani hai.

=

गूगल की तरह बनाये खुद का सर्च इंजन मात्र 1 मिनट में.

गूगल की तरह बनाये खुद का सर्च इंजन मात्र 1 मिनट में.



गूगल सर्च पेज पर अगर आप गूगल लिखा हुआ देख कर बोर हो गए हैं तो अब आप। अपने नाम का सर्च पेज बना सकते हैं इसके लिए गूगल ने एक नई फीचर ऐड किया है Goglogo के नाम से जिससे आप अपने अपसंदपप्पपसंद का बैकग्राउंड, लोगो और अपने नाम से अपना खुद का सर्च पेज बना सकते है। गूगल ने ये फीचर इसलिए ऐड किया कि यूजर को बोरिंग महसूस नहीं होगी।


गूगल दुनिया का सबसे बड़ा सर्च इंजन है और इसपर लोग सबसे ज्यादा सर्चिंग भी करते हैं शायद आपभी कुछ भी सर्च करने के के लिए सबसे पहले गूगल को ही ओपन करते हों ऐसे में आप बार बार गूगल लोगो देख के बोरिंग फील कर रहे हैं तो आप अपने नाम का भी सर्च इन बना सकते हैं।


ऐसे बनाये गूगल की तरह खुद का सर्च इंजिन
1: सबसे पहले आप गूगल में Goglogo सर्च करें और इस साइट पर जाएं।
2: इस साइट पर जाने के बाद आपको सेम गूगल की तरह गोगलोग का सर्च पेज दिखेगा।
3: अब आप सर्च बॉक्स में अपना नाम डालें और उसके बाद क्रिएट माइ सर्च पेज नॉव के बटन पर क्लिक कर दें।
4: अब आप आगे देख सकते हैं कि गोगलोगों की जगह आपने जो सर्च बॉक्स में नाम डाला था वो शो हो रहा है।


Note
Website Not Secure Hai. Use Lia Is Website Ka Use Jayda Mat Kar Na.
Previous
Next Post »