ये हैं July के 5 बेस्ट Free Apps, आपके फोन में है या नहीं?
यहां हम आपको 5 बेस्ट एंड्रॉइड ऐप्स के बारे में बताने जा रहे हैं। इन्हें डाउनलोड करके आप कई सारे काम चुटिकयों में कर सकते हैं। यूजर्स के रिव्यूज और यूटिलिटी के हिसाब से टेक एक्सपर्ट्स ने इन्हें बेस्ट बताया है। इनकी सबसे अच्छी बात है कि ये ऐप फ्री हैं और इन्हें गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है। ये ऐप बिलकुल नए हैं।
आइए जानते हैं इन ऐप्स के बारे में...
2. Firefox Focus
यह Firefox का एकदम लेटेस्ट ब्राउजर है। इसको सिक्युरिटी को ध्यान में रखकर बनाया गया है। इसका इंटरफेज सिंपल है। यहां एक बार में एक ही Website खोल सकते हैं। यहां इतनी सिक्यूरिटी है कि इस ऐप का आप स्क्रीनशॉट नहीं ले सकते। जैसे ही आप इस ऐप से बाहर निकलते हैं सर्च हिस्ट्री अपने आप क्लीन हो जाएगी।
3. Screenshot Assistant
यह बहुत काम की ऐप है। इसके थ्रू आप स्क्रीनशॉट लेने के बाद आप उसे डायरेक्टरी क्रॉप कर सकते हैं। इसके बाद फानइल स्क्रीनशॉट सेव कर सकते हैं। इसमें स्क्रीनशॉट लेते वक्त Google Now बटन का यूज किया जा सकते है।
4. Download Accelerator Manager
यह बहुत ही काम की ऐप है। इसकी मदद से आप किसी फाइल को डाउनलोड कर सकते हैं। फिर चाहे वह MUSIC,VIDEO, document, application, image हो। इसमें डाउनलोडिंग स्पीड भी अच्छी मिलती है। अगर Wi-fi ऑन नहीं है तो डाउनलोडिंग बंद हो जाएगी। बैटरी लो होने पर भी डाउनलोडिंग बंद हो जाएगी।
5. AMOLED mnml Wallpapers
यह बहुत ही काम की ऐप है। आप जानते होंगे कि फोन पर ब्लैक वॉलपेपर बैटरी बचाता है। इस ऐप में आपको ऐसे ही ढेर सारे ब्लैक बैकग्राउंड के वॉलपेपर मिलेंगे। इन्हें आप अपने AMOLED डिस्प्ले डिवाइस पर यूज कर सकते हैं।
ConversionConversion EmoticonEmoticon